उत्तराखंड: प्रदेश में पहली बार शुरू हुई शीतकालीन चारधाम यात्रा ने बनाया रिकाॅर्ड, अब तक इतने श्रद्धालु पंहुचे धाम

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा से जुड़ी जानकारी है। उत्तराखंड में शीतकालीन चारधाम यात्रा चल रही है।

इतने श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शीतकालीन चारधाम यात्रा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गई है। जिसे लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। 30 दिसंबर तक 15,314 तीर्थयात्री चारधामों के शीतकालीन प्रवास स्थलों पर दर्शन किए हैं। जिसमें केदारनाथ के शीतकालीन प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में सर्वाधिक 6,482 श्रद्धालु पहुंचे हैं, जबकि पांडुकेश्वर में 5,104 तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए हैं।

शीतकालीन चारधाम यात्रा शुरू

रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते 8 दिसंबर 2024 को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस यात्रा के कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इसे सफल बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने कई अतिरिक्त प्रयास किए, ताकि प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में लाभ मिले। इसका लाभ मिल भी रहा है। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार और संबंधित विभागों की सराहना की है। कई सरकारी विभागों ने इस यात्रा को बेहतर बनाने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाई है।