कोरोना महामारी के कारण स्थगित हुई चारधाम यात्रा अब शुरू हो गई है। जिसमें श्रद्धालुओं के लिए कुछ नियम लागू किए गए हैं। जिसमें श्रद्धालुओं के लिए ई-पास बेहद जरुरी है।
इतने तीर्थयात्रियों को नकली ई-पास के साथ पकड़ा-
चारधाम यात्रा खुलने के बाद बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की लंबी भीड़ है, जिसके लिए चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की ओर से ई-पास जारी किए जा रहे हैं। वही ऐसे में उत्तराखंड पुलिस ने नकली पास के साथ चार धाम यात्रा करने की कोशिश कर रहे 18 तीर्थयात्रियों को भी पकड़ा है, और उन्हे वापस लौटा दिया है।