अल्मोड़ा: विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम क्षेत्र की प्राचीन ऐरावत गुफा का जल्द होगा जीर्णोद्धार, स्थलीय निरीक्षण को पहुंची पुरातत्व विभाग की टीम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम क्षेत्र में मौजूद प्राचीन ऐरावत गुफा का जल्द जीर्णोद्धार किया जाएगा।

जल्द होगा जीर्णोद्धार

जानकारी के अनुसार गुफा को सड़क से जोड़ने के लिए संपर्क मार्ग का निर्माण, गुफा में विद्युतीकरण, साफ-सफाई, भैरव कुंडों की सफाई के साथ आवश्यक अन्य सौंदर्यीकरण कार्य होंगे। ऐरावत गुफा के कायाकल्प करने के लिए पहल शुरू हो गई है। जिस पर प्रशासक/तहसीलदार बरखा जलाल की मौजूदगी में पुरातत्व विभाग की टीम ने गुफा का स्थलीय निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर मंदिर समूह स्थल से करीब एक किमी दूरी पर एक प्राचीन गुफा स्थित है। जिसे सालों से ऐरावत गुफा के नाम से जाना जाता है। जो कभी संतों की तपस्थली रहीं हैं।

रहें मौजूद

इस दौरान जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारी व स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।