हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में साइबर ठगीं का एक मामला सामने आया है।
साइबर ठगों का बढ़ता जाल
जानकारी के अनुसार हल्द्वानी में खष्टी बल्लभ निवासी छड़ायल नयाबाद ने पुलिस को सौंपी। जिसमें उन्होंने बताया कि बीती 11 नवंबर से इस साल छह जनवरी तक उनके खाते से यूपीआई ट्राजेंक्शन के जरिए 5.32 लाख रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने बताया कि पैसे कटने का कोई मैसेज भी उनके पास नहीं आया। जब खष्टी बल्लभ ने बैंक जाकर पासबुक में एंट्री कराई तो उन्हें खुद के साथ हुई ठगी की जानकारी मिली।
जांच कर रही पुलिस
जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।