नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के घोड़ाखाल में स्थित सैनिक स्कूल देश के चुनिंदा सैनिक स्कूलों में शामिल है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा फरवरी में आयोजित होगी।
फरवरी में होगी परीक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा (कक्षा छह और कक्षा नौ के लिए) इस बार फरवरी के द्वितीय सप्ताह में होना संभावित है। इस संबंध में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने परीक्षा के लिए संशोधित विज्ञप्ति जारी की हैं। इससे तय है कि फरवरी प्रथम सप्ताह में परीक्षा आयोजित कर ली जाएगी। वहीं राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने संशोधित पब्लिक नोटिस जारी कर दिया है। इसके तहत प्रवेश परीक्षा के लिए 23 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी रखी गई है। इसके लिए आवेदक परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nta..ac.in तथा https://exams.nta. ac. In/AISSEE/ पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।