अल्मोड़ा: पीएम श्री राइका हवालबाग में आयोजित हुआ एक्सपर्ट टॉक कार्यक्रम, शिक्षा के साथ बताया पर्यावरण का महत्व

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के पीएमश्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में एक्सपर्ट टॉक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पर्यावरणविद एवं ग्रीनहिल्स ट्रस्ट की सचिव डॉ वसुधा पंत, विशिष्ट अतिथि विनायक पंत एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर डॉ वसुधा पंत ने विद्यार्थियों  को शिक्षा एवं विद्या का अर्थ समझाया एवं पर्यावरण के विभिन पहलुओं पर प्रकाश डाला।‌उन्होंने बताया कि संसाधनों का सीमित उपयोग कर इन्हें भविष्य के लिए बचाया जा सकता है। डॉ  पंत ने  जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण के लिए सभी से मिलकर प्रयास करने को कहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने बताया कि एक्सपर्ट टॉक कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों के अनुभव और ज्ञान से लाभान्वित करना है।

रहें उपस्थित

इस मौके पर कार्यक्रम में मधन सिंह,प्रदीप सलाल, निर्मल कुमार पंत ,प्रमोद पांडे,भगवत सिंह बगडवाल, सुनीता बोरा, भावना वर्मा,हिमांती टम्टा, योगिता तिवारी, रेखा आर्या, विक्रम,डॉ निर्मला सुयाल आदि उपस्थित रहें।