अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में अब नई दरें लागू हो गई हैं।
मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कल शुक्रवार से यहां नई दरें लागू हो गई हैं। इस संबंध मे शासन की ओर से शासनादेश जारी कर दिये हैं। जिसमें अब ओपीडी में पर्ची कटाने के लिए मरीजों को मात्र 20 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, आईपीडी, वार्ड में भर्ती आदि की दरें भी कम की गई हैं। अब नई दरें लागू होने से ओपीडी, आईपीडी और वार्ड में भर्ती होने के लिए मरीजों को लाभ पहुंचेगा।अस्पताल में पहले ओपीडी में 28 रुपये की पर्ची कटती थी। वहीं, अब इसका शुल्क आठ रुपये घटाकर 20 रुपये कर दिया गया है।
आईपीडी में पहले मरीजों को 144 रुपये देने पड़ते थे। अब इस शुल्क को भी घटाकर 50 रुपये कर दिया गया है।
वार्ड में भर्ती होने का शुल्क भी अब 25 रुपये हो गया है। पहले 56 रुपये था।