उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड दौरे पर हैं।
पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पंहुचे उत्तराखंड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज वह पौड़ी स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव पंचूर में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं।
शनिवार को होंगे रवाना
इसके बाद वे हेलिकॉप्टर यमकेश्वर के तल्ला बनास गांव को रवाना हुए। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ यमकेश्वर के विथ्याणी पहुंचे। उन्होंने ब्रम्हलीन राष्ट्रसंत महंत अवेदनाथ महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने श्री आनंद सिंह बिष्ट स्मृति पार्क में 100 फिट तिरंगे एवं दो दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन किया। तीन दिवसीय कार्यक्रम के बाद वे शनिवार को देहरादून एयरपोर्ट से वापस लखनऊ रवाना होंगे।