नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के चिड़ियाघर में सफेद बाघ लाने की तैयारी है।
दिल्ली से लाया जाएगा सफेद बाघ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में चिड़ियाघर के रेंजर प्रमोद तिवारी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते साल दिसंबर में दिल्ली चिड़ियाघर को पत्र लिखकर बाघ समेत अन्य जानवर देने की मांग की गई। इसके लिए नैनीताल चिड़ियाघर में सभी तैयारियां औपचारिक रूप से पूर्ण कर ली गई हैं। अब केवल दिल्ली चिड़ियाघर से बाघ को नैनीताल भेजने की संस्तुति मिलनी शेष है। जिसके बाद एक दल नैनीताल से केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के नियम अनुसार बाघ को लेने के लिए दिल्ली जाएगा। ऐसे में जल्द पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सफेद बाघ के दीदार हो सकेंगे।