नैनीताल ब्रेकिंग: एसएसपी का कड़ा एक्शन, इस गम्भीर मामले में अभियोग पंजीकृत न करने पर जांचकर्ता अपर उ0नि0 राजेन्द्र मेहरा को किया निलंबित

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में आज दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर का एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल संज्ञान लिया है।

इस मामले पर लिया तत्काल संज्ञान

उन्होंने अपर उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, राजेंद्र मेहरा चौकी टी0पी0 नगर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।  यह कार्यवाही आवेदक दिलीप सिंह अधिकारी निवासी हल्द्वानी की शिकायत पर की गई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके बेटे के साथ घटित दुर्घटना की शिकायत प्रार्थना पत्र पर उचित कार्यवाही नहीं की गई और अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया।उक्त मामले में अ0उ0नि0 राजेन्द्र मेहरा की लापरवाही पाई गई, जिसके कारण यह कदम उठाया गया।

दिए जांच के आदेश

साथ ही एसएसपी मीणा ने इसी मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज की भी लापरवाही बताते हुए प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैं।