अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में गर्भवती महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला तीन माह की गर्भवती थी।
उपचार के दौरान मौत
जानकारी के अनुसार मूल रूप से नेपाल के बलेड़ी निवासी 25 वर्षीय बबीता अपने पति प्रवजन के साथ हवालबाग ब्लॉक के कटारमल में रहती थी। बीते मंगलवार देर शाम अचानक महिला का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा। जिस पर परिजन महिला को महिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। लेकिन रक्तस्राव अधिक होने के चलते महिला ने दम तोड़ दिया। इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं बुधवार को पंचायतनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।