रामनगर से जुड़ी खबर सामने आई है। कार्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज के सांवल्दे क्षेत्र में एक वनकर्मी पर बाघ ने हमला कर दिया।
बाघ ने किया हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वनकर्मी आमडंडा निवासी गणेश पवार (42) कॉर्बेट के बिजरानी रेंज में साथी कर्मियों के साथ गश्त कर रहे थे। तभी बाघ ने पीछे से उन पर हमला कर दिया। इससे अन्य कर्मचारियों ने घायल को बचाने के लिए शोर मचाया। साथ ही कई राउंड हवाई फायरिंग की। जिससे बाघ दहाड़ते हुए जंगल की ओर भाग गया। बाघ के हमले में वनकर्मी घायल हो गया। सिर पर बाघ के नाखूनों के गहरे निशान हैं। फिलहाल वनकर्मी को रामनगर के पीपीपी मोड के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से हायर सेंटर रेफर किया गया है। काशीपुर में उपचार चल रहा है। इस संबंध में निदेशक डॉक्टर साकेत बडोला ने बताया कि बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की अनुमति मिल चुकी है।