एक क्लिक में देखिये Current Affairs, देखिए इन प्रश्नों के जवाब

सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के जरूरी खबर है। यहां हम कुछ करेंट अफेयर्स‌ से संबंधित बता रहें है। जिससे आपको अपनी तैयारी के लिए यहां जानकारी मिलेगी।

♐देखें इन प्रश्नों के उत्तर

भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए DPIIT ने किसके साथ साझेदारी की है- रुकम कैपिटल और बूटस्ट्रैप इनक्यूबेशन

हाल ही में चर्चा में रहा ब्रह्मगिरि वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है- कर्नाटक

सेबी ने हाल ही में कौन-सा नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है- ‘मित्रा’

हाल ही में किस भारतीय को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इवेंट एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है- शिखर धवन

कॉन्स्टेंटाइन टैसौलस को हाल ही में किस देश का नया राष्ट्रपति चुना गया है- ग्रीस

हाल ही में किस देश में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया गया-  फ्रांस

हाल ही में फॉय सागर झील का नाम बदल दिया गया है, यह झील किस राज्य में है- राजस्थान

महिला क्रिकेटर शोहेली अख्तर को भ्रष्टाचार के लिए ICC ने बैन कर दिया है, वह किस देश की खिलाड़ी है- बांग्लादेश