उत्तराखंड: अब राज्य को 39वें राष्ट्रीय खेलों की शुरू करनी होगी तैयारी- सीएम पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में आयोजित हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन हो गया है। जिसमे उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। जो अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा।

मुख्यमंत्री ने की विकसित खेल इंफ्रास्ट्रक्चर के दीर्घकालिक उपयोग की योजना की घोषणा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की और बधाई दी। कहा कि उत्तराखंड ने इस आयोजन के जरिए लंबी लकीर खींचने का काम किया है। इसी तरह उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राज्य को 39वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी में जुटना होगा। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी घोषणा की। घोषणा की है कि राष्ट्रीय खेलों के लिए विकसित खेल इंफ्रास्ट्रक्चर के दीर्घकालिक उपयोग की योजना बनाई जाएगी।