उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आयोजन किया गया। जिनका बीते 14 फरवरी को समापन हो गया है। इन राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। जिसमे उत्तराखंड ने गोल्ड, रजत व कांस्य पदक जीतकर नया रिकॉर्ड भी बनाया। जिसमे 38वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य ने 103 मेडल जीते हैं। कुछ पदक व्यक्तिगत स्पर्धा के हैं तो कुछ टीम इवेंट में जीते है ।
दिए यह निर्देश
इसी बीच एक खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नौकरी का सुनहरा अवसर मिलेगा। जिसमे पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न नौकरी मिलेगी। खेल मंत्री रेखा आर्या ने नौकरी और इनाम राशि के लिए की गई घोषणा पर अमल शुरू करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल सरकार ने राष्ट्रीय खेलों से पहले पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए आउट ऑफ टर्न नियुक्ति के साथ ही नकद इनाम राशि भी दोगुना करने का निर्णय लिया था। वहीं जल्द पदक जीतने वाले राज्य के सभी खिलाड़ियों के लिए जल्द महाभोज आयोजित किया जाएगा।