उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) को अब एनसीवीईटी की मान्यता प्राप्त हो गई है।
युवाओं को मिलेगा लाभ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में यूओयू के कुलपति प्रो.ओपीएस नेगी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कई बार उन्होंने परिषद के समक्ष विश्वविद्यालय का पक्ष रखा, जिसमें कई दौर के साक्षात्कार हुए। जिसके बाद अब नौ माह के प्रयास के बाद यूओयू को मान्यता मिली है। जिसमे अब मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) को राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) की मान्यता मिली है। बताया कि इसके साथ ही यूओयू उत्तराखंड का पहला राज्य विश्वविद्यालय और भारत का पहला राज्य मुक्त विश्वविद्यालय बन गया है, जिसे एनसीवीईटी की मान्यता मिली है। इससे युवाओं को लाभ मिलेगा। जिसमे युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा देने में आसानी होगी।