अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज में तीन विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती, मरीजों को मिलेगी राहत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान मेडिकल कॉलेज में तीन विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती हो गई है।

मरीजों को मिलेगा लाभ

जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज में तीन विशेषज्ञ चिकित्सक में गायनी, सर्जरी, फार्मा विभाग में चिकित्सकों की तैनाती हुई है। जिसमे यहां गायनी विभाग में डॉ. गबीता स्पनडाल, सर्जरी विभाग में डाॅ. रुद्र शंकर डे और फार्मा में डाॅ. मृग्रेंद की तैनाती हुई है। इससे मरीजों को अब अन्य अस्पतालों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।