अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नाबार्ड की आर.आई.डी.एफ. की मंडल स्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई।
यह रहें मुख्य अतिथि
जिसमे नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक गिरीश पंत ने बताया कि अल्मोड़ा में नाबार्ड की ग्रामीण मूलभूत अवसंरचना विकास निधि (आर.आई.डी.एफ.) की मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता नाबार्ड के महा-प्रबंधक, डॉ. सुमन कुमार द्वारा की गई। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा दिवेश शाशनी ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रतिभाग किया। जीएम नाबार्ड डॉ सुमन द्वारा प्रतिभागियों को नाबार्ड के आर आई डीएफ योजना के विषय में विस्तार से बताया गया और योजनाओं के संचालन में आ रही दिक्कतों पर प्रकाश डाला गया।
वित्त पोषण का दिया जाता है लाभ
आरआईडीएफ के अंतर्गत नाबार्ड द्वारा ग्रामीण एवं कृषि क्षेत्र में मूलभूत अवसंरचना जैसे कि ग्रामीण सड़कें, पुल, पेयजल, सिंचाई, आदि 39 प्रकार की विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत अवसंरचना के निर्माण हेतु राज्य सरकार के माध्यम से वित्त पोषण किया जाता है।
रहें मौजूद
कार्यशाला में नाबार्ड के उप महाप्रबंधक निर्मल कुमार; डॉ उदय शंकर, अपर निदेशक कुमाऊँ, पशुपालन विभाग; एजीएम नाबार्ड, डीडीएम अल्मोड़ा नाबार्ड के साथ पीडब्ल्यूडी, पेयजल, सिंचाई, कृषि, उद्यान, पशुपालन, शिक्षा, आदि विभागों के मंडल एवं जिला स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।