नैनीताल: बीएसएनएल ने अपने फाइबर उपभोक्ताओं को दी यह निःशुल्क सुविधा, ऐसे आप भी उठाएं लाभ

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में बीएसएनएल ने अपने फाइबर उपभोक्ताओं के लिए खास सुविधा की है।

बीएसएनएल ने अपनी डायरेक्ट-टू-मोबाइल बीआई सेवा की लॉन्च

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएसएनएल ने अपने फाइबर उपभोक्ताओं के लिए निशुल्क सुविधा में टीवी चैनल लॉन्च किए हैं। इसके लिए समय भी निर्धारित है। यह उपभोक्ता अपने पसंदीदा चैनल का पैकेज 31 मार्च तक निशुल्क देख सकेंगे। जो मुफ्त में 300 से अधिक लाइव टीवी चैनल देखने की सुविधा प्रदान कर रही है। यह स्मार्टफोन पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के लाइव टीवी उपलब्ध की सुविधा दे रहा है।

करें यह काम
साथ ही जानकारी दी है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को अपने स्मार्ट टीवी में गूगल प्लेस्टोर से स्काई प्रो आईपी टीवी ऐप डाउनलोड करना होगा। जिसके बाद इस ऐप में अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा।