नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में बीते कल रविवार दिनांक – 09. 03. 2025 को सुबह 9:30 बजे बैम्बो हाउस के पास एस3 ग्रीन आर्मी द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।
चलाया सफाई अभियान
इस अभियान सुरेश चंद्रा के नेतृत्व में बैम्बो हाउस के पास में सफ़ाई अभियान चलाया गया। जिसमे टीम द्वारा बैम्बो हाउस के पास एक हफ़्ते पहले की गई सफ़ाई अभियान के बाद भी बहुत ज्यादा मात्रा में शराब की बोतले, चिप्स के पैकेट, मोमो के रेपर निकाले गये। बताया कि यहां अभी भी भारी मात्रा में कुड़ा फैला हुआ है। इस बार उस जगह नगर पालिका द्वारा वहा कुड़ा दान भी रखा गया है। उसके बाद भी लोगों ने गंदगी फैलाई थी। जिस पर प्रशासन से अनुरोध किया है कि ऐसी जगह पर छापा मारा जाए ओर इन शराबियों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जाए।
रहें मौजूद
इस अभियान में एस3 ग्रीन आर्मी की टीम से गोविंद प्रसाद, सुरेश चंद्रा, शूरवीर चौहान, सुनील, ललित बिष्ट आदि मौजूद रहे।