अल्मोड़ा: सोमेश्वर रेंज के लोद क्षेत्र में स्थित गेस्ट हाउस की बदलेगी तस्वीर, सुविधाओं का होगा विस्तार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के वन विभाग के सोमेश्वर रेंज के लोद क्षेत्र में स्थित गेस्ट हाउस में बदलाव किया जाएगा।

पर्यटकों की संख्या में होगा इजाफा

जानकारी के अनुसार इस गेस्ट हाउस में सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। जिसमे पांच लाख रुपये के बजट से जर्जर हो चुके इस गेस्ट हाउस में पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी। साथ जल्द इस गेस्ट हाउस की तस्वीर बदलेगी। वहीं वन विभाग का दावा है कि इस पहल से पर्यटकों को जंगल के पास ही बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और सैलानियों की संख्या में इजाफा होगा। इसके अलावा युवाओं को रोजगार मिलेगा।