अल्मोड़ा: एसएसपी ने विधि-विधान के साथ आयोजित किया होलिका दहन कार्यक्रम, गुलाल के रंगों व होली गीतों ने बांधा समां

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल रात्रि पुलिस लाईन अल्मोड़ा मैदान में एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर शुभ मुहूर्त में होलिका दहन कार्यक्रम किया गया।

दी होली की शुभकामनाएं

इस मौके पर एसएसपी ने गुलाल लगाकर पुलिस जवानों को शुभकामनाएं दी। पुलिस अधिकारियों/कर्मियों ने मिलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर होली के गीत गाते हुए एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।

रहें मौजूद

इस दौरान सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण व पुलिस कर्मियों के परिजन मौजूद रहे।