अल्मोड़ा: नगरों से लेकर गांवों तक बढ़ी गुलदार की दहशत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नगरों से लेकर गांवों तक वन्य जीवों की आमद बढ़ने लगी है। जो एक बड़ा चिंता का विषय है। जंगलों को हो रहा नुकसान भी इसकी एक वजह बन रहा है। वहीं इन दिनों गांवों के साथ नगरों में गुलदार का आतंक बढ़ने लगा है।

गुलदार का आतंक

जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा नगर में कर्नाटक खोला, खत्याड़ी, धारानौला,चीनाखान, मकेड़ी, बख, चौरा, विश्वनाथ आदि जगहों में गुलदार आतंक का पर्याय बन रहा है। शाम ढलते ही लोगों को मजबूरन घरों में कैद होना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों में दहशत भी बनी हुई है। वहीं कर्नाटक खोला में गुलदार के बढ़ते आतंक को देखते हुए वन विभाग की टीम द्वारा गश्त की जा रही है।