उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के टनकपुर में उत्तर भारत के प्रसिद्ध ऐतिहासिक मां पूर्णागिरी मेला जारी है।
बड़ी संख्या में पंहुचते है भक्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मेले का शुभारंभ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीते शनिवार 15 मार्च को किया। यह मेला कुंभ मेला के बाद राज्य में सबसे अधिक दिनों तक चलने वाला मेला है। यह मेला 15 मार्च से शुरू होकर 15 जून तक चलेगा। यह आयोजन 90 दिन का होगा। मेले में भारत के साथ ही नेपाल के लोग भी देवी के श्री चरणों में श्रद्धा के पुष्प चढ़ाने आते हैं। इस मेले में प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं।
यह खास मान्यता
चंपावत जिले में स्थित पूर्णागिरी मंदिर, समुद्र तल से 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। जो टनकपुर से लगभग 17 किलोमीटर दूर है। मंदिर को शक्तिपीठ का दर्जा प्राप्त है और यह 108 सिद्ध पीठों में से एक है। इसी स्थान पर माता सती की नाभि गिरी थी। मान्यता है कि यहां देवी सती का नाभि मंडल स्थापित है। यहां मां पूर्णागिरी सभी कष्टों को दूर कर हर भक्त की मनोकामना पूर्ण करती है।