जागेश्वर धाम के प्रधान पुजारी पंडित कैलाश चन्द्र भट्ट ‘हेमन्त’ ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास दिल्ली में मुलाकात की।
जागेश्वर धाम आने का दिया आमंत्रित पत्र-
इस दौरान उन्होंने मुलाकात में केन्द्रीय मंत्री को जागेश्वर धाम का बृतचित्र व रुद्राक्ष माला भेट की, तथा जागेश्वर धाम आने का आमंत्रित पत्र दिया। जिस पर राजनाथ सिंह ने उनके आमंत्रित स्वीकार कर जल्दी ही जागेश्वर धाम आने को कहां।
इनपर भी हुई चर्चा-
इसके साथ ही जागेश्वर धाम के सौंदर्यकरण, सड़क, मंदिर व्यवस्था व धाम की महत्ता पर भी चर्चा हुई। भट्ट ने बताया कि जल्दी ही जागेश्वर धाम की समस्याओं के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेट करेंगे तथा उन्हे जागेश्वर धाम आने को आमंत्रित करेंगे।
यह लोग रहे उपस्थित-
इस अवसर पर शिष्टमंडल भेंट पंडित कैलाश चन्द्र भट्ट ‘हेमन्त’, समाजसेवी हरीश भट्ट, कैलाश भट्ट व राकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।