गुंजन सोनी को मिली यूट्यूब इंडिया की नयी कंट्री मैनेजिंग डायरेक्टर की जिम्मेदारी, इन्हें मिलेगा बढ़ावा

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। यूट्यूब इंडिया की नयी कंट्री मैनेजिंग डायरेक्टर की जिम्मेदारी गुंजन सोनी को मिली है।

मिली यह जिम्मेदारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुंजन सोनी को यूट्यूब इंडिया का नया कंट्री मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। जिस पर उन्होंने अपनी नई भूमिका को लेकर लिंक्डइन पर लिखा। उन्होंने लिखा कि “यह देखना बेहद प्रेरणादायक है कि यूट्यूब कैसे क्रिएटर्स को सशक्त बनाता है और पूरे भारत में लाखों लोगों को जोड़ता है। मैं इस नींव पर आगे काम करने, नवाचार को बढ़ावा देने और प्लेटफॉर्म की भूमिका को और मजबूत करने के लिए उत्साहित हूं, ताकि क्रिएटर्स नई कहानी कहने की संभावनाओं को खोल सकें और वैश्विक दर्शकों तक पहुंच बना सकें।”