उत्तराखंड मौसम अपडेट: फिर बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, सतर्क रहने की सलाह

मई का महीना है। मौसम में बदलाव जारी है। सुबह-शाम ठंड जारी है।

उत्तराखंड में आज का मौसम

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. बीते कुछ दिनों से राज्य में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही देहरादून और नैनीताल जिलों में भी कुछ स्थानों पर बारिश के साथ तेज गर्जना और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। पहाड़ी क्षेत्रों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और शाम के समय हल्की बारिश हो सकती है।

अल्मोड़ा में आज का मौसम

 अल्मोड़ा में आज हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं अब मौसम में बदलाव होने लगा है। गर्मी में इजाफा होने लगा है।