उत्तराखंड मौसम अपडेट: भारी बारिश में होगा इजाफा, इन जिलों में अलर्ट जारी, जानें अल्मोड़ा में मौसम का हाल

जून का महीना चल रहा है। मौसम में बदलाव जारी है। सुबह-शाम ठंड जारी है।

उत्तराखंड में आज का मौसम

उत्तराखंड में मौसम में बदलाव के आसार हैं। आज प्रदेश में मौसम बदलेगा। आज उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों जैसे उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मैदानी इलाकों में, जैसे देहरादून, हरिद्वार, और उधम सिंह नगर, रुक-रुक कर बारिश और तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने की उम्मीद है। 25 जून से बारिश की तीव्रता में और इजाफा हो सकता है, खासकर पर्वतीय जिलों में। डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया, “जलवायु परिवर्तन के कारण मॉनसून का सटीक अनुमान लगाना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन इस साल बारिश सामान्य से 10-15% अधिक हो सकती है।” देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया, ‘मॉनसून इस बार तेजी से आगे बढ़ा है और अगले कुछ दिनों तक बारिश की गतिविधियां और तेज होंगी।’

अल्मोड़ा में आज का मौसम

 अल्मोड़ा में आज बारिश के आसार हैं। वहीं अब मौसम में भी बदलाव जारी है। तेजी से गर्मी में इजाफा हो रहा है।