उत्तराखंड: उत्तराखंड में आयोजित हुआ निवेश उत्सव, सोशल मीडिया पर भी नंबर-1 पर हुआ ट्रैंड

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बीते कल शनिवार को रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर में एक लाख करोड़ रुपये की ग्राउंडिंग पूरी होने पर निवेश उत्सव का आयोजन किया गया।

दी बधाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मौके पर मुख्य अतिथि गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए। यह निवेश उत्सव सोशल मीडिया पर भी ट्रैंड हुआ। सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर #उत्तराखंड निवेश उत्सव दिनभर देशभर में नंबर-1 पर ट्रेंड करता रहा। आम नागरिकों से लेकर देश के विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों और निवेशकों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेशवासियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।