उत्तराखंड: अब इन कैमरों से होगी वन विकास निगम के डिपो में निगरानी और देखभाल, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखण्ड वन विकास निगम के डिपो में निगरानी और देखभाल के लिए कैमरों में बदलाव होगा।

इतना आया खर्च

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इसके लिए एआई कैमरों लगेंगे। बीते बुधवार को हरबर्टपुर डिपो में पायलट आधार पर एआई पावर्ड डिपो सर्विलांस सिस्टम का शुभारंभ वन मंत्री सुबोध उनियाल ने किया। उन्होंने कहा कि अब वन निगम ने भी डिपो की सुरक्षा व रखरखाव के लिए एआई बेस्ट सिस्टम शुरू किया है। जो पूरे देश में अपनी तरह का पहला प्रयोग है। इस योजना पर एक डिपो में करीब पौने दो करोड़ का खर्च आया है। जबकि निगम के 34 अन्य डिपो में भी ये सिस्टम लगाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। हालांकि शासन से अभी इसको मंजूरी नहीं मिली है।