उत्तराखंड: प्रसिद्द कान फिल्म फेस्टिवल में खैरना के विकास कत्यूरा की शॉर्ट फिल्म फ्रांस में दिखाई जाएगी । विकास युवा फिल्मकार है । उन्होंने हाल में ही अपनी 90 मिनट की शॉर्ट फिल्म चिल्ड्रांस ऑफ गॉड भी पूरी की है। जिसमें ट्रांसजेंडर व्यक्ति के जीवन में आ रही परेशानियों को दिखाया गया है ।
छोटे से कस्बे को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना चाहते हैं विकास
समाज के एक बेहद संवेदनशील विषय पर बनी इस फिल्म का प्रदर्शन शॉर्ट फिल्म केटेगरी में किया जाएगा । विकास के अनुसार उनकी फिल्म को कान फेस्टिवल में एंट्री मिल चुकी है । विकास का कहना है कि उत्तराखंड व कुमाऊं मंडल में फिल्मांकन के लिए अच्छे अवसर उपलब्ध हैं। उनका कहना है कि इस तरह की फिल्म से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा । और साथ ही यहां के बारे में और लोगों को जानकारी मिलेगी। उनका कहना है कि इस फिल्म के जरिये वह छोटे से कस्बे को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना चाहते हैं ।