उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की ओर से एडवोकेट जनरल कार्यालय, नैनीताल परीक्षा 2024 के लिए समीक्षा अधिकारी (RO)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) पदों की अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई है।
जुलाई में आयोजित हुई थी परीक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा 27 जुलाई 2025 को आयोजित की गई थी। इसकी अनंतिम (प्रारंभिक) उत्तर कुंजी 31 जुलाई 2025 को जारी हुई थी, जिस पर अभ्यर्थियों से 1 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं। अब आयोग ने सभी आपत्तियों के निपटारे के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। अभ्यर्थी इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही अभ्यर्थी अगर संशोधित उत्तर कुंजी पर आपत्ति करना चाहते हैं, तो उन्हें प्रमाणिक किताबों से साक्ष्य (प्रमाण) जोड़कर अपना प्रत्यावेदन ईमेल आईडी Objectiongopan03@gmail.com पर भेजना होगा। यह ईमेल 6 सितम्बर 2025 को शाम 6:00 बजे तक ही भेजी जा सकती है।