अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में लगातार साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। यह ठग मासूम जनता को अलग-अलग पैंतरे अपनाकर ठग रहीं हैं।
साइबर ठगों का जाल
एक ऐसा ही मामला द्वाराहाट कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है। यहां रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को साइबर ठगों ने ठगा है। इस संबंध में महिला ने कोतवाली में तहरीर दी। पीड़ित बुजुर्ग के पुत्र ने बताया कि उनकी माता ने साइबर ठग के यूपीआई नंबर पर तीन हजार, एक हजार फिर से एक हजार रुपये भेज दिए। पांच हजार रुपये ठगने के बाद साइबर ठग महिला से और रुपयों की डिमांड करने लगे। तब जाकर महिला को साइबर ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद महिला ने साइबर ठगी की बात परिजनों को बताई।
जांच में जुटी पुलिस
इस पर परिजनों ने साइबर सेल में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। बाद में कोतवाली में तहरीर देते हुए ठगी की रकम वापस दिलाने की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।