दीपावली पर्व के दृष्टिगत प्रतिष्ठानों में चैकिंग अभियान जारी, खाद्य सुरक्षा विभाग और राजस्व विभाग ने इन मिठाईयों के नमूने जांच को भेजे

दीपावली पर्व शुरू हो गया है। जिसके दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग और राजस्व विभाग द्वारा चंपावत में संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया।

चलाया चेकिंग अभियान

जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग और राजस्व विभाग द्वारा चंपावत बाजार स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों में संयुक्त रूप से चैकिंग अभियान चलाया गया। त्यौहारों में मिठाई की खपत बढने की सम्भावना के दृष्टिगत निरीक्षण के दौरान विशेष रुप से मिठाई तथा किराना स्टोर सहित अनेक प्रतिष्ठानों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान खाद्य कारोबारियों को मिठाईयों में रंगों का प्रयोग कम करने,शुद्ध एवं ताजी मिठाइयां बनाने और विक्रय करने के निर्देश दिए गए। साथ ही मुख्य बाजार स्थित मिठाई की दुकानों से खोया,बर्फी,लड्डू,बेसन मिठाई,गुलाब जामुन तथा विशाल मेगामार्ट एवं रिलायंस स्टोर से पैक्ड मिठाइयों के नमूने लेकर जांच हेतु राजकीय लैब रुद्रपुर भेज जा रहे हैं।

रहें शामिल

इस चैकिंग अभियान दल में वरिष्ट खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी, तहसीलदार ईश्वर राम, वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारी चंपावत बची सिंह जीना शामिल रहे।