क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। टीम इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आज समापन हो गया है।
आज के मैच के नतीजे
जिसमें आज शनिवार 25 अक्टूबर को तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा वनडे मैच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 236 रन बनाए।जवाब में 237 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने रोहित शर्मा 121 और विराट कोहली 74 रन के दम पर इस मैच को जीत लिया। यह वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा का 33वां शतक है। विराट कोहली ने भी इस मुकाबले में अर्धशतक जड़ दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी हुई जिसके दम पर भारत ने 38.3 ओवर में एक विकेट पर 237 रन बनाकर मैच जीता। साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार साझेदारी की मदद से भारत ने तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हरा दिया है। हालांकि इस सीरीज को 2-1 से ऑस्ट्रेलिया ने जीता है।
भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम
ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिचेल स्टार्क, जेवियर बार्टलेट, जोश हेजलवुड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन।