उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भालू के हमले में एक महिला की मौत हो गई।
महिला पर भालू ने किया हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां नाचनी में तेजम तहसील के ग्राम पंचायत बोरागांव के कांपा तोक में रविवार को सुबह जंगली भालू के हमले में 42 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला घर में अकेली रहती थी। उसके पति और बच्चे हल्द्वानी में रोजगार और पढ़ाई करते है। बसंती देवी अपने घर के बाहर दैनिक कार्यों में व्यस्त थीं। अचानक जंगल की तरफ से आए भालू ने उन पर हमला कर दिया और बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिससे महिला की मौत हो गई। कुछ समय बाद घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और वन विभाग को सूचित किया। ग्रामीणों के बचाव के लिए पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई थी।
क्षेत्र में बढ़ाई गश्त
इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से क्षेत्र में जंगली जानवरों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। कई बार भालू और गुलदार का आतंक बना हुआ है। टीम को इलाके में गश्त बढ़ाने और जंगली जानवर की गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। आसपास के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।