नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले ने नशा मुक्त भारत अभियान में उल्लेखनीय कार्य किया है। जिसके आधार पर नैनीताल जिले ने राष्ट्रीय स्तर पर पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया है। सूची में पहले तीन स्थान पर महाराष्ट्र के नासिक, बुल्ढारा व सांगली व चौथे स्थान पर तमिलनाडु के सालेम के बाद पांचवे स्थान पर उत्तराखंड का नैनीताल जनपद है।
चलाए गए अभियान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित ई-शपथ कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित राष्ट्रीय मूल्यांकन में यह उपलब्धि सामने आई है। इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह परिणाम जनपद में नशामुक्ति के क्षेत्र में निरंतर चल रहे प्रयासों, जनसहभागिता और विभागीय समन्वय का प्रमाण है। कहा कि जिले में नशे के दुष्प्रभावों से बचाव, जागरूकता, परामर्श, निवारण और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए कई स्तरों पर अभियान चलाए गए। विद्यालयों, महाविद्यालयों, स्वयंसेवी संगठनों, विभिन्न विभागों तथा जनप्रतिनिधियों ने व्यापक सहयोग प्रदान किया। बड़ी संख्या में युवाओं, विद्यार्थियों, महिलाओं और सामाजिक समूहों ने ई-शपथ के माध्यम से नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया, जिसके आधार पर नैनीताल जनपद राष्ट्रीय सूची में प्रथम पांच में शामिल हुआ।