दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राजधानी के पावर प्लांट में कोयले की किल्लत को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। कोयले की किल्लत पर मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दिल्ली में अगर 24 घंटे का स्टॉक बचा तो हमें भी पावर कट प्लान करना पड़ेगा। कई पावर प्लांट में कोयले की किल्लत है और प्लांट बंद भी हुए हैं।
बीजेपी पर साधा निशाना
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोयले की किल्लत की आशंकाओं पर केंद्र सरकार पर करारा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी से देश नहीं चल रहा है और वे इस संकट से भागने के बहाने ढूंढ रही है।ऊर्जा मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनी है,जिसमें उन्होंने कहा है की कोयले की दिक्कत नहीं है। ऊर्जा मंत्री दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पत्र लिखने पर आपत्ति जता रहे थे, लेकिन ये केंद्रीय मंत्री का गैर जिम्मेदाराना बयान है। सिसोदिया कहा कि इसी तरह जब देश में कुछ महीने पहले ऑक्सीजन संकट हुआ था तो केंद्र सरकार मान नहीं रही थी, तब कई राज्यों ने भी गुहार लगाई थी, लेकिन केंद्र सुनने को राजी नहीं था। सिसोदिया ने कहा कि तब मोदी सरकार आंख बंद कर बैठी रही और अब फिर बेशर्मी से कह रही है कि कोयले की कोई दिक्कत नहीं है।