उत्तराखंड के राजभवन को मिली नई पहचान, अब “राजभवन” नहीं “लोकभवन” होगा नया नाम

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून और नैनीताल स्थित राज्यपाल के आधिकारिक आवास का नाम बदल दिया गया है।

जारी अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू 

जो अब राज भवन से बदलकर ‘लोक भवन’ कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में राज्यपाल के सचिव रविनाथ रमन द्वारा सोमवार को अधिसूचना जारी की गई है। इस अधिसूचना में बताया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के पत्र और उत्तराखंड के राज्यपाल की स्वीकृति के बाद देहरादून और नैनीताल स्थित राज भवन का नाम आधिकारिक रूप से ‘लोक भवन’ किया जाता है।