हल्द्वानी: सीएम की बड़ी घोषणा, अर्द्धसैनिक बलों की वीर नारियों को रजिस्ट्री में छूट, बच्चों की शादी के लिए फंड समेत किए यह बड़े‌ ऐलान

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को हल्द्वानी स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) कैंप मुख्यालय पंहुचे। यहां उन्होंने पूर्व अर्धसैनिक बलों के सम्मेलन को संबोधित किया।

की यह घोषणाएं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देश के वीर जवानों को सलाम किया और उनके कल्याण के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने अर्धसैनिक बलों के कल्याण को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।
📌📌जिसमें उन्होंने बताया कि भविष्य में प्रेजिडेंट पुलिस मेडल-गैलेंट्री वीरता पदक से अलंकृत होने वाले अर्धसैनिक जवान को एकमुश्त 5 लाख रुपये की अनुदान राशि दी जाएगी।
📌📌इसके अलावा पूर्व अर्धसैनिक और वीर नारी, जिनके पास खुद की कोई अचल संपत्ति नहीं है, को उत्तराखंड राज्य में जीवनकाल में एक बार अचल संपत्ति खरीदने पर स्टाम्प शुल्क में 25 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
📌📌सीएम ने कहा कि उत्तराखंड राज्य अर्धसैनिक बल कल्याण परिषद को क्रियाशील किया जाएगा और परिषद के लिए पुलिस मुख्यालय में एक कार्यालय कक्ष आवंटित किया जाएगा।
📌📌 सैनिक कल्याण निदेशालय में उपनिदेशक (अर्धसैनिक) और बड़े जिलों के जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों में सहायक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी (अर्धसैनिक) के एक-एक पद स्वीकृत किए जाएंगे,जिसमें पूर्व अर्धसैनिक संविदा पर नियुक्त किए जाएंगे।
📌📌जो अर्धसैनिक बलों के बच्चे हैं, उनको शादी के लिए सैनिकों की तरह धनराशि प्रदान की जाएगी।
📌📌इसके साथ ही सीजीएचएस भवन निर्माण के लिए तत्काल प्राथमिकता देते हुए भूमि चयन करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए हैं।