नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले मे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत दो अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) खुलेंगे।
केंद्रों की स्थापना की प्रक्रिया शुरू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में सीएमओ डॉ. एचसी पंत ने बताया कि बीते वर्ष से शहर में दो एपीएचसी खोलने की योजना बनाई जा रही थी, लेकिन कई कारणों से यह कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका। अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से इसके लिए स्वीकृति मिल चुकी है। जिसके बाद सूखाताल और तल्लीताल क्षेत्रों में इन केंद्रों की स्थापना की प्रक्रिया चल रही है। इससे साधारण बीमारियों के मरीजों को जिला अस्पताल या अन्य उच्च केंद्रों तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी।इन केंद्रों में एक डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट, दो नर्सिंग अधिकारी, पांच एएनएम, एक लैब टेक्नीशियन और एक वार्ड आय का स्टाफ नियुक्त किया जाएगा।