उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हरिद्वार में आगामी 2027 में कुंभ मेले का भव्य आगाज होगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी घोषणा की है।
बताया- हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का सबसे बड़ा उत्सव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में 2027 में होने वाले कुम्भ मेले को लेकर घोषणा की। जिस पर उन्होंने कहा कि इस महापर्व में राज्य की देवडोलियों, लोक देवताओं के प्रतीकों और चल विग्रहों के स्नान के साथ-साथ शोभायात्रा की भव्य व्यवस्थाएं पक्की की जाएंगी। साथ ही देवडोलियों का दिव्य स्नान और शोभायात्रा का आयोजन ऐसा होगा कि देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालु देवभूमि उत्तराखंड के धार्मिक वैभव और लोक परंपराओं के जीते-जागते गवाह बनेंगे।
की थी यह मांग
दरअसल इस संबंध में श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभा यात्रा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में धामी से मुलाकात की। समिति ने कुम्भ में देवडोलियों की शोभायात्रा के लिए जरूरी इंतजाम करने की मांग की थी। सीएम ने उनकी मांग को तुरंत स्वीकार कर लिया और भव्य आयोजन का भरोसा दिलाया।