अल्मोड़ा: सांसद खेल महोत्सव के तहत विभिन्न खेलों का आयोजन, इच्छुक प्रतिभागी जल्द 20 दिसंबर तक यहां कराएं पंजीकरण

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में “सांसद खेल महोत्सव 2025” का आयोजन किया जाना है।

देखें वेबसाइट

जो आगामी दिनों में किया जा रहा है। इस महोत्सव में विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। जो भी प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं, वे अपना पंजीकरण 20 दिसम्बर 2025 से पहले अनिवार्य रूप से करवा लें। पंजीकरण की अंतिम तिथि: 20 दिसम्बर 2025 है। पंजीकरण प्रारम्भ हो चुका है। https://sansadkhelmahotsav.in/
स्थान: सभी जनपद (अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत)

सांसद खेल महोत्सव 2025 में संभावित खेलों की सूची

🤼 बॉक्सिंग (Boxing)
🎴कबड्डी (Kabaddi)
🤾‍♂️ खो-खो (Kho-Kho)
🧘‍♂️ योगासन (Yogasana)
⚽फुटबॉल (Football)
🤾‍♀ एथलेटिक्स (Athletics)
🏸 बैडमिंटन (Badminton)
🏐 वॉलीबॉल (Volleyball)