अल्मोड़ा : पॉलिथीन के प्रयोग पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने के लिए कड़ा रुख अपनाएगा प्रशासन

अल्मोड़ा नगर में पॉलीथिन के प्रयोग पर पूरी तरीके से पाबंदी होने के बावजूद नगर में पॉलिथीन का प्रयोग किया जा रहा है कई दुकानदार अब भी ग्राहकों को पॉलिथीन में सम्मान उपलब्ध करा रहे हैं। ऐसे में अब नगर पालिका ने आम जनता समेत व्यापारियों से पॉलिथीन प्रयोग नहीं करने की अपील की है।

पॉलिथीन का प्रयोग करने वालों पर की जाएगी सख्त कार्यवाही

नगर पालिका ईओ श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा पॉलिथीन पर पाबंदी होने के बाद भी नगर में पॉलिथीन का प्रयोग किया जा रहा है। अब नगर पालिका पॉलिथीन का उपयोग करने वाले ग्राहकों और दुकानदारों पर सख्त कार्यवाही करेगी। उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन और नगर पालिका द्वारा पॉलिथीन के प्रयोग पर पूरी तरीके से रोक लगाने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। पॉलीथिन का प्रयोग करते पाए जाने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।