उत्तराखंड की बेटियां भी आज बड़े बड़े पदों पर रहकर देवभूमि का नाम रोशन कर रही है। जिसके बाद अब टिहरी निवासी अंशु खंडूड़ी नेवी में अधिकारी बनी है। जिस पर जिले की पहली महिला नेवी अधिकारी बनने पर उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच ने खुशी जताई है।
मुंबई मे मिली पहली नियुक्ति-
अंशु खंडूड़ी को पहली नियुक्ति मुंबई मे मिली है। उनके पिता कामेश्वर प्रसाद आईटीबीपी में सब इंस्पेक्टर हैं।