बेटी के पैदा होने की मन्नत पूरी होने पर जवार लगाने गए 11 लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के चिरगांव में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से हुए भीषण हादसे से पूरे गाँव में मातम छा गया है। हर किसी की आंखों में आंसू देखे जा सकते हैं।आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के दतिया जिले के छिरोना गांव के 11 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई थी।

एकसाथ निकलीं 11 अर्थियां

शनिवार को सभी 11 लोगों की अर्थियां एकसाथ निकलीं तो गांव में मौजूद हरेक व्यक्ति की आंखें नम हो गईं। वयस्कों की अर्थियों को लोगों ने कंधा दिया, वहीं बच्चों के शवों को परिजन हाथों में लेकर दाह संस्कार के लिए निकले। बता दें कि दुर्घटना में मारे गए सभी 11 लोग इसी गांव के एक ही कुटुंब के बताए जाते हैं, जिन्हें हादसे के बाद घायल हालत में वहीं नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था। उनकी मौत के बाद शवों को छिरोना लाया गया तो पूरे गांव में लोग शोक में डूब गए। मृतकों में पुष्पा देवी पत्नी जानकी, मुन्नी देवी पत्नी स्व. मोतीलाल, सुनीता पत्नी रविंद्र, पूजा देवी पत्नी अनिल, राजो पत्नी कैलाश, प्रेमवती पत्नी जसवंत, कुसमा देवी पत्नी मनीराम थीं। बच्चोंं में अऩिल की एक साल की बेटी कृस्या, नीरू की एक साल की बेटी परी, बंटी की चार साल की बेटी अनुष्का और पवन का बेटा अवि शामिल है।

मन्नत पूरी होने पर करने गए थे ये काम

आपको बता दें कि पंडोखर के एक ग्रामीण स्वर्गीय मोतीलाल के बेटे पवन और अनिल नाम के युवक के यहां मन्नत के बाद दो बेटियों ने जन्म लिया था। इन लोगों ने मन्नत पूरी होने पर जवार लगाए थे। नवरात्र समाप्त होने पर इन्हें विसर्जित करके वे अपने करीब तीन दर्जन परिजनों के साथ ट्रेक्टर ट्रॉली से गए थे और जवारे विसर्जन के बाद वापस लौटते वक्त चिरगांव के पास हादसा हो गया।