उत्तरप्रदेश: औरेया जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां दशहरे की खुशी के बीच परिवार में मातम पसर गया। यहां दो चचेरी बहनें सब्जी लेने के लिए घर से निकली थीं। लेकिन वह रेल ट्रैक के पास पहुंची और पटरी पर अपना सिर रख दिया। जिसमें से एक की मौत हो गई, वहीं दूसरी गंभीर रुप से घायल है।
दोनों युवतियों के बीच किसी बात को लेकर हुई थी कहासुनी
दशहरे के दिन दो चचेरी बहनें रश्मि और शिवानी घर से सब्जी लेने के लिए निकली थीं। लेकिन वह इटावा की तरफ जाने वाली पटरियों पर लेट गईं। जबतक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक मालगाड़ी आ गई और रतन कुमारी का सिर धड़ से अलग हो गया। वहीं शिवानी गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। देखत ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। परिजन और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।उप निरीक्षक हितेश कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। एक का शव बरामद किया गया, वहीं दूसरी लड़की को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई इटावा के लिए रेफर किया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दोनों युवतियों की दशहरा की शाम किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी। परिजनों ने उनको जमकर डांट दिया। इसके कुछ देर बाद वह घर से सब्जी लाने निकलीं। कुछ देर बाद उनकी ट्रेन से एक्सीडेंट होने की खबर ने पूरे परिवार को हैरान कर दिया। वह आखिर समझ नहीं पा रहे हैं कि उनकी बेटियों ने किस कारण से यह कदम उठाया। बता दें कि मृतका रतन कुमारी बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा थी। जबकि शिवानी कुमारी 12वीं की पढ़ाई कर चुकी थी, वो इस साल कॉलेज में जाने वाली थी। अब रतन कुमारी नहीं रही, वहीं रश्मि के सिर एवं हाथ में गंभीर चोट आई है। बताया जाता है कि रश्मि का पटरी से सिर खिसक गया और वह बच गई।