देहरादून में सैन्य धाम निर्माण के लिए 21 अक्टूबर से 27 नवंबर तक शहीदों के आंगन की मिट्टी को अलग-अलग कलशों में एकत्रित किया जाएगा ।
शहीदों के परिजनों को किया जाएगा सम्मानित
वहीँ शासन द्वारा सेना के वीर शहीदों को सरकार ने सम्मान देने का फैसला किया है।21 अक्टूबर से 27 नवंबर तक वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा । जानकारी के अनुसार गरुड़ ब्लॉक में 27 अक्टूबर, विकास भवन परिसर पर आठ नवंबर और कपकोट ब्लॉक सभागार में 17 नवंबर को कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। जिसमें जिले के भूतपूर्व सैनिकों को इस समारोह में आमंत्रित किया जाएगा ।