देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से जुड़ी खबर सामने आई है। जहां एक शिक्षक ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस से रास्ता पुछा। जिसके बाद पुलिस ने गलत दिशा में गाड़ी चलाने पर शिक्षक का चालान काट दिया।
सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार-
इस संबंध में युवक ने सोशल मीडिया के जरिए आरोप लगाया है कि उसने वहां पर सेक्टर-16 ए के पास तैनात सिपाही से रास्ता पूछा तो उसने 2000 रुपए का गलत दिशा में चलने का चालान काट दिया। जिस पर युवक राहुल रंजन ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार से इस संबंध में मदद मांगी है। इस संबंध में पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।