ट्रक ने वाहन को मारी टक्कर, आठ लोगों की मौके पर मौत

हरियाणा: झज्जर जिले स्थित बहादुरगढ़ में आज एक खौफनाक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 8 लोगों की मृत्यु हो गई। जिसमें एक बच्ची और 3 औरतें शामिल हैं। जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी है।

आठ लोगों की मौके पर मौत

जानकारी के मुताबिक अर्टिगा वाहन में सवार लोग गुरुग्राम की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज गति के ट्रक ने वाहन को पीछे से टक्कर मार दी, इससे आठ लोगों की तुरंत मृत्यु हो गई। एक्सीडेंट के उपरांत आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।बहादुरगढ़ के बादली व फरुखनगर के मध्य केएमपी एक्सप्रेस-वे राजमार्ग पर ये एक्सीडेंट हुआ है। आपको बता दें हादसे में मरने वालों की अभी पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस ने शवों की पहचान और पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया है।